कोंकण साहित्य परिषद का आनलाईन मराठी कवि सम्मेलन

Loading

नवी मुंबई. कोंकण मराठी साहित्य परिषद द्वारा आयोजित आनलाईन कवि सम्मेलन में दर्जनों कवियित्रियों ने हिस्सा लिया और अपनी रचनाएं सुनाई. इस दौरान पनवेल की महापौर कविता चौतमोल ने काव्य सम्मेलन का उद्घाटन किया. कोंकण मराठी साहित्य परिषद पनवेल शाखा के अध्यक्ष गणेश कोली की संकल्पना से प्रारंभ हुए आनलाईन कवि सम्मेलन में सीकेटी कालेज की प्राचार्या डॉ.शीतला गावंड ने शुभेच्छा दी.

महापौर कविता चौतमोल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान महिला कवि, साहित्यिकर्मी एकत्र नहीं आ सकते ऐसे में डिजिटल तकनीक के सहयोग से महिला कवियित्रियों को एकजुट करना कवि सम्मेलन नहीं बल्कि एक साहित्यिक अवसर है. ऐसे कार्यक्रम मनोबल और साहित्यिक विधाओं को प्रोत्साहन देने में मददगार बनते हैं.