MLA Ganesh Naik questioned the functioning of NMMC commissioner

Loading

गणेश नाईक ने जताया विरोध

नवी मुंबई.   सेटेलाईट सिटी में 2200 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना से निपटने नवी मुंबई महानगर पालिका कई तरह के इंतजाम करने में जुटी है. वाशी के सिडको प्रदर्शनी केन्द्र में 1200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने के अलावा 4 अन्य ठिकानों पर भी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की तैयारी में है. मनपा आयुक्त के अनुसार कोरोना का एपिक सेंटर बनी एपीएमसी के पॉजिटिव मरीजों के लिए कृषिमंडी के एक्सपोर्ट भवन में अस्थाई कोविड केयर सेंटर तैयार होगा, जहां तकरीबन 400 से अधिक लोगों को रखा जा सकेगा.

हालांकि पूर्वमंत्री एवं भाजपा विधायक गणेश नाईक ने इसका विरोध किया है. गणेश नाईक ने कहा कि फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने एवं उनके उपचार के लिए शहर से दूर व्यवस्था करने की जरूरत है. जैसे पनवेल के इडिया बुल्स में केयर सेंटर बनाया गया है वैसे ही नवी मुंबई के एमआईडीसी में कोविड केयर सेंटर बनाया जाना चाहिए. पूर्वमंत्री ने सुझाव दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में कई इलेक्ट्रानिक और आईटी कंपनियां हैं जो खाली पड़ी हैं वहां कोविड केयर सेंटर स्थापित करने में आसानी होगी.उन्होंने कहा कि यदि नवी मुंबई में ऐसा इंतजाम हो जाता है तो नवी मुंबई करों को दूर पनवेल भेजने की जरूरत नहीं होगी.