Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

अब नागरिकों को दर दर नहीं भटकना पड़ेगा- विधायक रविन्द्र चव्हाण

कल्याण. कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन मिल रहे सैकड़ों संदिग्ध मरीज कोविड टेस्ट के लिए एक लैब से दूसरे लैब भटकने को मजबूर हैं. इसके बावजूद भी उनका सही समय पर टेस्ट नहीं हो पा रहा है, जिसका दुष्परिणाम भी उन्हें उठाना पड़ रहा है.

नागरिकों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए भाजपा विधायक रविन्द्र चव्हाण ने मनपा आयुक्त डा. विजय शूर्यवंशी की इजाजत से मिलेनियम लैब द्वारा डोंबिवली के सावित्रीबाई फुले नाट्य गृह में सोमवार से प्रतिदिन 24 घन्टे कोविड टेस्ट कराने की सुविधा शुरू किया है. भाजपा के शशिधर शुक्ला ने बताया कि सोमवार सुबह से कोविड टेस्ट की सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध है. विधायक द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य से शहर के नागरिकों को काफी हद तक इस परेशानी से निजाद मिलेगी और अब उन्हें टेस्ट के लिए दर- दर भटकना नहीं पड़ेगा.