कृष्णा पाटिल ने भाजपा छोड़ी, राकां में जाने की अटकलें

Loading

अंबरनाथ. भाजपा के निष्ठावानों की सूची में अपना स्थान रखने वाले तथा ठाणे जिला ग्रामीण भाजपा के जिला महासचिव रह चुके एड. कृष्णा रसाल पाटिल ने भाजपा से अपना 30 साल पुराना नाता तोड़ते हुए शुक्रवार की सुबह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. वर्तमान में पाटिल की पत्नी करुणा पाटिल भाजपा की नगरसेविका हैं. 

भाजपा से इस्तीफा देने के मुद्दे पर अपने निजी कार्यालय में शुक्रवार की सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृष्णा रसाल पाटिल ने कहा कि जिला स्तर के नेताओं की कार्यशैली व संगठन से संबंधित विविध अड़चनों को जिला स्तरीय नेता कोई तवज्जों नहीं दे रहें थे, जिससे कुछ महीने से वह दुखी थे. पाटिल के अनुसार अपने प्रभाग की जनता की सेवा व शहर विकास के लिए अब वह और तेज गति से काम करेंगे.

जब इस संवाददाता ने कृष्णा पाटिल से यह 

जानना चाहा कि उनकी आगे की रणनीति क्या है. इस पर उंन्होने कहा कि राकां ने उन्हें पार्टी आने का प्रस्ताव भेजा है. बातचीत अंतिम चरण में है.