without mask
File Photo

  • कार्रवाई के डर से लोग पहनने लगे मास्क, कोरोना भी हुआ नियंत्रित

Loading

कल्याण. आयुक्त के आदेश के बाद कल्याण डोंबिवली मनपा प्रशासन ने मनपा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए पुलिस की सहायता से एक मुहिम चलाते हुए  मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू  है, जिसमें मास्क नहीं लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. जहां लोग जुर्माना भरने के डर से मास्क लगाने की आदत डाल रहे हैं, वहीं मास्क  नहीं लगाने वाले लापरवाह लोगों से वसूले गए दंड के रूप  लाखों रुपये मनपा की तिजौरी में आ रहे हैं. बीते नवंबर के  महीने में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मनपा प्रशासन ने कुल 1479 लोगों से 7 लाख 39 हजार 500 रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया है, मनपा प्रशासन के अनुसार यह मुहिम इसी तरह आगे भी जारी रहेगी.

बता दें कि बीते अक्टूबर माह में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कुल 4196 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए मनपा प्रशासन ने 20 लाख 98 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल कर मनपा खजाने में जमा किया था. आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के आदेश के अनुसार  कडोमपा प्रशासन मास्क नहीं लगाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अक्टूबर माह में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कुल 4196 लोगों से 2098500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया था, जिससे जहां मनपा का खाली खजाना भर रहा है, वहीं नागरिकों में भी जुर्माना भरने का डर सताने लगा है, जिससे वह मास्क लगाना जरूरी आदतों में शामिल करते जा रहे हैं, फलस्वरूप कोरोना वायरस फैलने पर भी काफी हद तक नियंत्रण होता जा रहा है.