पेरनेम टनल में लैंड स्लाईडिंग कई ट्रेनों का बदला रूट

Loading

नवी मुंबई. 2 दिनों से जारी भारी बारिश और तूफानी हवाओं के कारण जहां शहरी इलाकों में पेड़ गिरे हैं, वहीं कोंकण रूट भी प्रभावित हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की अलस्सुबह यानी रात 2.50 बजे के दौरान  पेरनेम टनल की दीवार गिरने से रेलवे का परिचालन ठप्प हो गया है. यह घटना कारवार रीजन के मदुरै और पेरनेम स्टेशन के बीच की है, जहां टनल के पास की दीवार गिर गयी.हालांकि इसमें किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. कोंकण रेलवे कार्पोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी एलके वर्मा ने बताया कि टनल वाल गिरने की सूचना के बाद टेक्नीकल टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी और हालात को सुधारने में जुटी है. फिलहाल मार्ग अवरूद्ध होने के चलते ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.

 ट्रेनों का रूट बदला

बताया जा रहा है कि भूस्खलन की इस घटना के बाद कोंकण रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. 02617 एर्नाकुलम- ह.निजामुद्दीन सुपर फास्ट को मडगांव-लोंडा-मिरज-पुणे-पनवेल तथा कल्याण के रास्ते निकाला जा रहा है. वहीं तिरूवनंतपुरम-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 06346 को मडगांव-लोंडा-मिरज-पुणे-पनवेल, 02432 नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्स. 02618 तथा 06345 एलटीटी-तिरूवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन को पनवेल, पुणे-मिरज, लोंडा- मडगांव रूट से ट्रांसफर किया गया है.