मनपा के नेता प्रतिपक्ष ने की प्रभाग अधिकारियों के साथ बैठक

  • नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान देने की दी सलाह

Loading

उल्हासनगर. गुरुवार को उल्हासनगर मनपा के नेता प्रतिपक्ष किशोर वनवारी ने मनपा के चारों प्रभाग अधिकारियों के साथ बैठक की व उन्हें नागरिकों की विविध मूलभूत समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी. साथ ही भाजपा नेता वनवारी ने मनपा अधिकारियों की यह कहते हुए खिंचाई की सिर्फ अवैध निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना ही तुम्हारा काम नही है बल्कि जनता के हित के कामों पर वह ध्यान दे. 

उल्हासनगर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी व नगरसेवक मनोज लासी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष को नागरिकों की शिकायत मिल रही है कि प्रभाग अधिकारी केवल अवैध निर्माण के काम पर ही ध्यान देते है. लासी के अनुसार वनवारी ने बैठक में चारों प्रभाग अधिकारियों को सीधे तौर पर कहा कि अवैध निर्माण की रोकथाम का प्रयास करें लेकिन शहर व परिसर की साफ सफाई, मनपा के बगीचों की उचित देखभाल, बाजार के फूटपाथ के अतिक्रमण को हटाना, अवैध होर्डिंग्स वालो पर सख्ती से कार्रवाई करना, मनपा संचालित शौचालयों रख रखाव, अवैध पार्किंग, टॅक्स रिकवरी आदि पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इस बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष जमनु पुरसवानी, पूर्व सभागृह नेता शेरी लुंड,  प्रदीप रामचंदानी आदि उपस्थित थे.