मनपा अस्पताल में लंबी कतार, मरीजों के परिजन परेशान

Loading

नवी मुंबई. कोरोना काल में अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के उपचार की व्यवस्था नवी मुंबई महानगरपालिका के द्वारा मनपा की अस्पतालों में की गई है. लेकिन मनपा की अस्पतालों में केस पेपर लेने के लिए कम खिड़की ही खुली रहती हैं. जिसकी वजह से मनपा की अस्पतालों में उपचार कराने के लिए आनेवाले मरीजों व उनके परिजनों को केस पेपर लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रिपब्लिकन सेना के नवी मुंबई जिला अध्यक्ष खाजा मिया पटेल ने नवभारत को बताया कि नेरुल स्थित नवी मुंबई महानगरपालिका की मीनाताई ठाकरे अस्पताल के ओपीडी विभाग में सबसे अधिक लोग अन्य बीमारियों का उपचार कराने के लिए आते हैं. इस अस्पताल में केस पेपर देने के लिए सिर्फ एक खिड़की ही खुली रहती है, जिसकी वजह से केस पेपर लेने के लिए इस अस्पताल में लंबी कतार लगती है.जिसकी वजह से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.जिसे दूर करने के लिए मनपा से एक और खिड़की खोलने की मांग की गई है.