सुधाकर सोनावणे की पहल पर लगा महा रक्तदान शिविर

Loading

नवीमुंबई.  पूर्व महापौर सुधाकर सोनावणे ने शनिवार को आंबेडकर नगर में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया, जहां सैकड़ों नागरिकों, युवाओं और शिक्षकों ने रक्तदान किया। पूर्व मेयर ने कहा कि कोरोना के कारण आज अस्पतालों में खून की कमी होने लगी है। इसलिए उद्धव सरकार ने रक्तदान का आह्वान किया था, इसे प्रतिसाद देते हुए यह रक्तदान शिविर लगाया गया। डॉ। भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित इस रक्तदान शिविर को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए सुधाकर सोनावणे ने कहा कि बाबा साहब ने सदैव मानवता को बचाने का काम किया, उनकी निर्वाण तिथि पर रक्तदान से बेहतर श्रद्धांजलि नहीं हो सकती। उन्होंने युवाओं की अधिकाधिक सहभागिता के लिए भी धन्यवाद दिया।

अस्पतालों में घट रहे रक्त भंडारण

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच रक्तदान नहीं हो रहे हैं, ऐसे में अस्पतालों में रक्त भंडारण तेजी से घट रहा है। पूर्व महापौर ने इस कमी को पूरा करने के लिए नवी मुंबई में मेगा रक्तदान कैम्प लगाया, ताकि लोगों की जिन्दगियां बचाई जा सकें। इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका रंजना सोनावणे, डॉ। गौतमी सोनावणे, पुलिस अधिकारी अनिल पाटिल समेत तमाम लोग मौजूद थे। कैम्प में आए डाक्टरों, शिक्षकों और नागरिकों ने सुधाकर सोनावणे की इस पहल की सराहना की और सहभागिता पर खुशी जताई।