महाविकास आघाड़ी सरकार ने महाराष्ट्र को गर्त में ढकेला

  • पनवेल में बोले विधायक निरंजन डावखरे

Loading

नवी मुंबई. कोंकण ग्रेजुएट विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरंजन डावखरे ने उद्धव सरकार पर  गंभीर आरोप लगाते हुए उसे निकम्मी सरकार करार दिया. सोमवार को पनवेल में आयोजित भाजपा के प्रेस कान्फ्रेंस में निरंजन डावखरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार ने 365 दिनों कार्यकाल की पोलखोल करते हुए कहा कि सरकार ने विकास की बजाय सिर्फ तबादले किए हैं.

इस सरकार ने जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जितने भी दावे किए थे, उसे पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. उरण के विधायक महेश बालदी के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक निरंजन डावखरे ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महाविकास आघाड़ी सरकार की नीयत और कार्यप्रणाली दोनों ही खराब है जिसके चलते महाराष्ट्र एक साल के भीतर गर्त में चला गया है.

इस सरकार ने बीजेपी सरकार के उन फैसलों और विकास परियोजनाओं पर भी रोक लगा दी है जो महाराष्ट्र को उन्नत बनाने के लिए गए थे. उन्होंने कहा कि नकारात्मक रवैए के कारण ही महाविकास आघाड़ी की उद्धव सरकार को पलटू सरकार,निकम्मी और असफल सरकार कहा जाने लगा है.इस अवसर पर महापौर  कविता चौतमोल खास तौर पर मौजूद थीं.