mara mari
Representational Image

    Loading

    नवी मुंबई. उरण तहसील (Uran Tehsil) के तहत आने वाले चिरने-भोम गांव (Chirne-Bhom Village) में रहने वाले एक ग्राम पंचायत के सदस्य ने महावितरण (Mahavitaran) के बिजली बिल (Electricity Bill) की बकाया राशि भुगतान नहीं किया था। जिसके घर की बिजली का कनेक्शन काटने के लिए महावितरण कंपनी के कर्मचारी पहुंचे थे।

    जिनके साथ  ग्रामपंचायत के सदस्य ने मारपीट की। इस मामले में महावितरण कंपनी की शिकायत पर उरण पुलिस ने उक्त ग्रामपंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया है।

    बिजली बिल का नहीं किया था भुगतान

    उरण पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त मामले में ग्रामपंचायत के सदस्य तुषार पाटिल को गिरफ्तार किया गया है। पाटिल ने अपने घर के बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। बार-बार हिदायत देने के बाद भी जब पाटिल ने बिजली बिल नहीं भरा तब महावितरण कंपनी ने पाटिल के घर के बिजली कनेक्शन को काटने के लिए बालासाहेब कामठे, महेंद्र पाटिल व राजू वालकोंडे नामक कर्मचारियों को भेजा। जिन्हें पाटिल ने बेल्ट से पीटकर भगा दिया। पाटिल पर धारा 353,332,504 व 506 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।