निसर्ग चक्रवाती तूफान के कारण महावितरण को हुआ सवा करोड़ का नुकसान

Loading

कल्याण. दो दिन पूर्व आए निसर्ग चक्रवाती तूफान का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव महावितरण पर पड़ा है, जिसके कारण लगभग सवा करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके कारण 168 बिजली के खंभे, 8 ट्रांसफार्मर, तथा 32 किमी की विद्युत वाहिनी जमींदोज हो गयी जिसका युद्धस्तर पर मरम्मत करके लगभग सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गयी है ऐसी जानकारी बिजली विभाग द्वारा मिली है. कल्याण मंडल एक कार्यालय के अंतर्गत डोंबिवली, कल्याण पूर्व व पश्चिम विभाग में हाई टेंसन के 8 खंभें, 8 किमी का बिजली का तार, लो पावर के 8 खंभे तथा 5.3 किमी का तार गिर गया तथा 7 ट्रांसफार्मर खराब हुए.कल्याण मंडल कार्यालय के अंतर्गत अंबरनाथ, बदलापुर, मुरबाड, शहापुर, उल्हासनगर तथा ठाणे जिले के ग्रामीण भाग में हाई टेंसन के 48 खंभे तथा 8 किमी का तार वहीं लो पावर के 78 खंभे तथा 7 किमी का तार और 8 ट्रांसफार्मर गिर गए तथा 10 ट्रांसफार्मर का नुकसान हो गया.

वसई मंडल कार्यालय के अंतर्गत वसई, विरार, नालासोपारा में हाई टेंसन के 5 खंभे तथा 1.2 किमी तार इसी तरह लो पावर के 23 खंभे तथा 3 किमी तार पूरी तरह जमींदोज हो गए तथा 11 ट्रांसफार्मर बिगड़ गए. पालघर मंडल कार्यालय के क्षेत्र में जाव्हार, मोखाडा, विक्रमगढ़ तथा बोइसर में लो पावर का एक खंभा तथा 200 मीटर बिजली का तार गिर गया तथा 2 ट्रांसफार्मर बिगड़ गए. इसके अलावा परिमंडल में लगभग सवा किमी की भूमिगत लाइन खराब हुई है. इन सभी मे लगभग सवा करोड़ नुकसान का प्राथमिक अंदाजा लगाया जा रहा है.

आपत्ति के समय मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल,अधीक्षक अभियंता सुनील काकड़े, धर्मराज पेठकर, मंदार अत्रे, किरण नगावकर इन अधिकारियों सहित सभी कार्यकारी अभियंता, कर्मचारी, ठेके के कर्मचारी आदि सभी नें क्षेत्र रहकर काम किया जिससे कम समय मे विद्युत व्यवस्था सुचारू हो सकी.