मास्क न पहनने वालो के खिलाफ मनपा सख्त

Loading

उल्हासनगर. कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी की रोकथाम के लिए उल्हासनगर मनपा प्रशासन द्वारा शुरुवाती दौर से अन्य एहतियाती कदम उठाए जाने के साथ ही नागरिकों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. कुछ लोग बिना मास्क के बाजारों में दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन ने इस के निदान के अब बिना मास्क के घर से बाहर फिरने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. 

कोविड 19 बीमारी की उपाय योजना करते हुए उल्हासनगर मनपा द्वारा शहर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से 500 रुपए जुर्माना वसुलने का निर्णय लिया है, जिससे इस पर अंकुश लगे. साथ ही बिना मास्क पहनकर अपनी दुकान चलाने वाले दुकानदारों व ग्राहकों से भी जुर्माना वसूलना शुरू किया गया है. मनपा के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. युवराज भदाणे ने शहर के नागरिकों से मास्क लगाने व नियमों का पालन करने की मांग की है.