यातायात व्यवस्था सुधारने सक्रिय हुई मनपा और ट्रैफिक पुलिस

  • एक दिन में उठाये अवैध रूप से पार्क 48 लावारिश वाहन

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मनपा प्रशासन और यातायात विभाग पुलिस एक साथ सक्रिय हो गया है. मनपा द्वारा ट्रैफिक पुलिस की सहायता से सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े किए गए और लावारिस वाहनों को हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. बहुत दिनों से सड़क किनारे खड़ी वाहनों पर ट्रैफिक विभाग द्वारा नोटिस लगा कर वाहन मालिक को आगाह किया जाता है कि वे अपने वाहन सड़क किनारे से हटा लें और उसके बाद उन्हें टोचन कर उठाया जाता है.

गौरतलब है कि कल्याण डोंबिवली महनागर पालिका क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े लावारिस वाहनों की वजह से आये दिन लोगों को ट्रैफिक की समस्या से दो चार होना पड़ता है. मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देशानुसार कल्याण पश्चिम ट्रैफिक पुलिस विभाग पुलिस निरीक्षक सुखदेव पाटिल और मनपा प्रभाग क्षेत्र अधिकारी की टीम ने मिलकर रेलवे स्टेशन, एसटी बस डिपो, गुरुदेव होटल, महालक्ष्मी होटल, मुरबाड रोड, महात्माफुले चौक, आधारवाडी से कोंकण रत्न होटल तक सड़क किनारे खड़े लावारिस व भंगार वाहनों को जेसीबी और डंपर की मदद से उठा रही है. कुल मिलाकर 48 वाहनों को सड़क किनारे से उठा कर कल्याण पश्चिम के वसंत वैली डिपो के पास रख दिया गया है.