Bhiwandi Manpa

Loading

भिवंडी. आगामी 3 दिसम्बर को मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल द्वारा बुलाई गई मनपा महासभा में भाजपा वरिष्ठ नजरसेवक नीलेश चौधरी मनपा सफाईकर्मियों को मनपा प्रशासन द्वारा मुफ्त आवास में प्रदान किये जाने की मांग करेंगे. उक्त सूचना मिलते ही हजारों सफाई कर्मियों में खुशी व्याप्त है.

गौरतलब हो कि मनपा वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक नीलेश चौधरी के अनुसार भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका के हजारों सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित शहर की सफाई की जाती है. अधिसंख्यक सफाई मजदूर आर्थिक रूप से सक्षम न होने की वजह से परिजन संग किराए के मकान में जिंदगी बसर करने को मजबूर हैं. मनपा सेवा में कार्यरत गरीब सफाई कर्मियों को मुफ्त आवास मुहैया कराए जाने की नैतिक जिम्मेदारी भिवंडी मनपा प्रशासन को उठानी चाहिए.

3 दिसम्बर को है भिवंडी मनपा की महासभा 

आगामी 3 दिसम्बर को होनी वाली भिवंडी मनपा की महासभा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक उक्त गंभीर मुद्दा महासभा पटल पर उठाकर मौजूद तमाम गणमान्य जनप्रतिनिधियों से समर्थन की अपील करेंगे. नगरसेवक चौधरी नें बताया कि भिवंडी मनपा में लगभग 2500 सफाई कर्मचारी हैं. अधिकांश सफाई कर्मचारियों का परिवार कोंबडपाडा, संगमपाडा, पद्मानगर आदि क्षेत्रों में मनपा प्रशासन द्वारा बनाई गयी कालोनी अथवा इमारतों में रहते हैं. मनपा द्वारा दिये गए आवास का किराया भी सफाई कर्मचारी नियमित मनपा प्रशासन को देते आ रहे हैं.

मनपा कर्मचारियों के आवास की अधिसंख्यक इमारतें जर्जर व धोखादायक घोषित हो चुकी हैं, जिनमें सुरक्षित रहना अब खतरे से खाली नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा वरिष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी द्वारा गरीब सफाई कर्मियों के हितार्थ महासभा में उठाए जाने वाले मुफ्त आवास की मांग को कितने नगरसेवकों का समर्थन मिलता है ?