मनपा आयुक्त ने लिया सफाई का जायजा

  • सड़क गंदा करने वाले प्रतिष्ठानों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश

Loading

ठाणे. ठाणे शहर में स्वच्छता को लेकर मनपा आयुक्त डॉक्टर विपिन शर्मा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. शहर में गन्दगी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. आयुक्त ने सड़क पर कचरा फेंकने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश घनकचरा विभाग को दिया है.

मंगलवार की सायं शहर की सड़कों की सफाई का जायजा लेने के लिए आयुक्त अधिकारियों के साथ खुद सड़क पर उतरे और उस दौरान जिन दुकानों के सामने कचरा दिखा उन सभी दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गयी. आयुक्त ने अधिकारियों को कचरा करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ घटनास्थल पर तुरंत दण्डात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है. शर्मा ने केडबरी जंक्शन, खोपट, एसटी स्टैंड, एलबीएस रोड, गावदेवी माता मंदिर चौक, मखमली तालाब, अल्मेडा रोड, पांच पाखाडी परिसर का दौरा किया.

ज्ञात हो कि मनपा की तरफ से शहर में 2 से 16 तारीख तक पखवाड़ा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है. आयुक्त के साथ उपायुक्त संदीप मालवी, अशोक बुरपुल्ले, जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर, सहायक आयुक्त शंकर पटोले, प्रणाली घोंघे इत्यादि अधिकारी मौजूद थे.