मनपा वसूली टीम ने बकायेदारों से वसूले 20 लाख रुपये

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल से मनपा प्रशासन की खाली तिजोरी को भरे जाने हेतु मनपा प्रशासन ने कमर कस ली है. मनपा तिजोरी में धनाभाव के कारण शहर के सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं. मनपा आयुक्त डा. पंकज आशिया के आदेशानुसार बकाया टैक्स धारकों की सहूलियत हेतु 16 नवंबर से 30 दिसंबर तक अभय योजना शुरू की है और नागरिकों से बकाया भुगतान कर योजना का लाभ उठाए जाने की अपील की है.

गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा की आर्थिक बदहाली से निजात पाने हेतु मनपा आयुक्त डाक्टर पंकज आसिया ने कर विभाग उपायुक्त मारुती गायकवाड़ को टैक्स वसूली जोरों से किये जाने का निर्देश दिया है. मनपा टैक्स विभाग अधिकारी बकाया‌ टैक्स की वसूली हेतु टाप 10 की सूची बनाकर वसूली करने हेतु मुहिम शुरू की है. मनपा अधिकारियों की टीम ने प्रभाग समिति क्रमांक 4 क्षेत्र के अंर्तगत 2 बड़े बकाएदारों की संपत्ति सील कर 6 संपत्ति धारकों से 19 लाख 91 हजार 561 रुपये वसूल किया गया है.

जानकारी के अनुसार, मनपा  प्रभाग समिति क्रमांक 4 क्षेत्र अंर्तगत पुराना गौरीपाडा घर क्रमांक 361,367 मालिक द्वारा बकाया टैक्स नहीं भरने के कारण  सील कर दिया है. नारपोली अंर्तगत घर क्रमांक 1177, 1509, 1300, 1301,1356 व 1387 की बकाया रकम 19 लाख 91 हजार 561 रुपये घर मालिक से वसूल की गई है. बकाया कर वसूली मुहिम में मनपा उपायुक्त (कर) मारुती गायकवाड़, क्षेत्रीय सहायक आयुक्त प्रीति गाड़े, बालाराम जाधव, गिरीश घोष्टेकर, सायरा अंसारी, संजय पुण्यार्थी, माणिक जाधव सहित भूभाग लिपिक उपस्थित थे. बकायेदारों से कर वसूली सख्ती से किये जाने के संकेत मनपा उपायुक्त (कर) मारुती गायकवाड़ ने दिए हैं.