शाम 7 बजे के बाद शुरू रहने वाले 72 प्रतिष्ठानों पर मनपा की कार्रवाई

Loading

ठाणे. ठाणे मनपा ने ठाणे शहर में शाम सात बजे के बाद शुरू व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में मनपा की तरफ से 72 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन सभी दुकानों/स्टालों को मनपा ने सील किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से जारी सूचना के तहत सायं सात के बाद दुकानों को खोले रखने पर पाबंदी लगाई गयी है.

मनपा की तरफ से भी शहर की दुकानों को सात बजे के बाद बंद करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद कई स्थानों पर दुकानदार सात बजे के बाद भी अपना व्यवसाय शुरू रखे हुए थे. मनपा को इस बारे में शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों के मद्देनज़र मनपा आयुक्त डॉक्टर विपिन शर्मा ने सभी सहायक आयुक्तों को उनके क्षेत्र में कार्रवाई का निर्देश दिया है. सहायक आयुक्त अपने अपने क्षेत्र में सायं सात के बाद घूम रहे हैं. उसी के तहत देर तक शुरू दुकानों और खान पान के स्टालों को सील किया गया है. मनपा की यह कार्रवाई अगले आदेश तक जारी रहेगी.