अवैध निर्माण पर मनपा का हथौड़ा

  • बगैर अनुमति के बनाए जा रहे थे बिल्डिंग

Loading

नवी मुंबई. वाशी के सेक्टर- 26 स्थित कोपरी गांव में सिडको की आरक्षित जमीन पर अवैध रूप से इमारत का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मनपा के तुर्भे विभाग को मिली थी. जिसके आधार पर तुर्भे विभाग के अधिकारी के नेतृत्व में हाइड्रोलिक मशीन की मदद से इस अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया.

नवी मुंबई महानगरपालिका के तुर्भे विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार वाशी के सेक्टर- 26 स्थित कोपरी गांव में किन्नर मंदिर है. जिसके बगल की खाली जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से इमारत का निर्माण कर रहे थे. इन लोगों ने निर्माण के लिए मनपा से किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली थी. जिसके बारे में जानकारी मिलने के बाद इस अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए मनपा के सुरक्षाकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.