अवैध फेरीवालों पर गिरी मनपा की गाज

Loading

नवी मुंबई. मनपा आयुक्त के द्वारा 3 जुलाई की मध्य रात से 13 जुलाई के मध्य रात तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बावजूद मनपा क्षेत्र के कुछ इलाकों में फेरीवाले सड़क व फुटपाथ पर अवैध रूप से बैठकर व्यवसाय कर रहे थे. जिनके खिलाफ मनपा के तुर्भे विभाग के द्वारा कार्रवाई करके उनके सामान को जब्त किया गया.    

गौरतलब है कि नवी मुंबई महानगरपालिका के तहत आने वाली एपीएमसी की फल मंडी के बाहर फेरी वालों ने अवैध रूप से डेरा जमा लिया था. यह इलाका कोरोना के संक्रमण से अधिक प्रभाव इलाका है. इसके बावजूद फेरीवाले यहां पर बैठकर व्यवसाय कर रहे थे. जिनके खिलाफ मनपा के तुर्भे विभाग के अधिकारी समीर जाधव के नेतृत्व में जोरदार कार्रवाई की गई.

आयुक्त ने दिया है आदेश 

लॉक डाउन के दौरान फेरीवालों को सड़क या फुटपाथ पर बैठकर व्यवसाय करने पर पूरी तरह से पाबंदी मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल के द्वारा लगाया गया है. जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश मनपा आयुक्त ने सभी विभाग अधिकारियों को दिया है. जिसका पालन करने में मनपा के सभी विभाग अधिकारी जुटे हुए हैं.