महापौर अतिक्रमण हटाने उतरीं सड़क पर

Loading

  • अतिक्रमणकारियों पर होगा मामला दर्ज : प्रतिभा पाटिल

भिवंडी. भिवंडी मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल शहर स्थित तमाम प्रमुख मार्गों के दोनों किनारे हुए अतिक्रमण को लेकर बेहद सख्त हो गईं है. महापौर की मौजूदगी में वंजारपट्टी नाका स्थित फ्लाईओवर के नीचे सहित आसपास दुकानदारों द्वारा किये गए तमाम अतिक्रमण को अतिक्रमण हटाओ टीम नें निष्कासित कर दिया है.

महापौर के मनपा अंतर्गत क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ की सख्त मुहिम से प्रमुख मार्गों के किनारे स्थित तमाम दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. उक्त मौके पर शहर अभियंता एलपी गायकवाड़, नगर रचनाकार प्रल्हाद होगे पाटिल, सहायक नगर रचनाकार श्रीकांत देव,मनपा आरोग्य उपायुक्त मारुती गायकवाड, उप अभियंता संदीप सोमाणी, शहर विकास विभाग प्रमुख साकिब खरबे, कनिष्ठ अभियंता विनोद भोईर, बीट निरीक्षक विराज भोईर, रवि जाधव तथा अतिक्रमण पथक टीम मौजूद थी. 

गौरतलब हो कि मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटिल नें यातायात जाम, अतिक्रमण समस्या, शहर स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को गंभीरता से लिया है. महापौर के आदेश पर शहर में चहुंओर हो रहे यातायात जाम समस्या निवारण व शहर को साफ सुथरा किये जाने की मुहिम मनपा अधिकारियों द्वारा शुरू की गई है. मनपा प्रभाग क्रमांक समिति क्रमांक 1 अंतर्गत वंजार पट्टी नाका स्थित फ्लाईओवर के नीचे सहित मार्ग किनारे दोनों तरफ दुकानदारों, वाहन चालकों द्वारा किये गए तमाम अतिक्रमण सहित अवैध रूप से लगाए गए तमाम पोस्टर, वैनर को हटाया गया है.

अतिक्रमणकारियों पर दर्ज होगा मामला

मनपा महापौरप्रतिभा पाटिल नें शहर स्वच्छता एवम यातायात जाम समस्या के निवारण हेतु अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किए जाने का निर्देश मनपा प्रशासन को दिया है. महापौर नें शहरवासियों से शहर की स्वच्छता में सहभागिता निभाए जाने हेतु मनपा नियम कानूनों का अनुपालन किये जाने पर जोर दिया है. मनपा नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों, फेरीवालों, हाथ गाड़ी वालों, ओवरब्रिज के नीचे दुकान रखने वालों सहित अनियंत्रित तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कड़क कार्यवाही सहित पुलिस में मामला दर्ज किए जाने की चेतावनी दी है.