MGM हॉस्पिटल के 30 मेडिकल स्टॉफ को कोरोना

Loading

संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

नवी मुंबई. कामोठे के एमजीएम हॉस्पिटल के 30 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना संक्रमण होने की खबर से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार यहां 170  ट्रेनी डाक्टर्स कार्यरत हैं जिनमें से 15 ट्रेनी डॉक्टर्स एवं 15 नर्सेस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके अलावा सैकड़ों चिकित्सा कर्मियों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. चौकानें वाली बात ये है कि आखिर ट्रेनी डॉक्टरों को ही कोरोना संक्रमण क्यों हुआ है. सूत्रों की मानें तो एमजीएम कामोठे में सीनियर डाक्टर्स कोरोना मरीजों का इलाज करने को तैयार नहीं हैं. वे मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए उन डाक्टरों या प्रशिक्षुओं को भेज रहे हैं जो यहां ट्रेनिंग पर हैं और जिन्हें अपने बचाव की भी पुरी जानकारी नहीं है. ऐसे में उनकी जिन्दगी को खतरा पैदा हो गया है. तीसरी मंजिल पर इनका इलाज चल रहा है.

संचालकों के खिलाफ आपराधिक मामला

इस मामले पर रायगड़ कीजिलाधिकारी निधि चौधरी एवं पनवेल मनपा के आयुक्त सुधाकर देशमुख से शिकायत की गयी है. पनवेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष कांतिलाल कड़ू ने प्रशासन को शिकायत कर एमजीएम हास्पिटल के संचालक डॉ. सुधीर कदम एवं कमांडर सोलग्रात्रा के खिलाफ लापरवाही करने एवं प्रशिक्षु डाक्टरों को जोखिम में डालने का केस दर्ज कर कार्रवाई  करने की मांग की है. बता दें कि पनवेल मनपाक्षेत्र के सभी कोरोना मरीजों का उपचार कोन के इंडिया  बुल्स और कामोठे के एमजीएम हास्पिटल में चल रहा है. पनवेल में उपजिला हास्पिटल में भी 100 बेड की व्यवस्था की गयी है.