भिवंडी से आजमगढ़ को छूटी प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

Loading

1590 यात्रियों सहित 475 बच्चों को लेकर हुई गंतव्य को रवाना.

भिवंडी. भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ को 1590 यात्रियों सहित 475 बच्चों को लेकर प्रवासी श्रमिक मजदूर स्पेशल ट्रेन गुरुवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना हो गई है. प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सभी श्रमिकों को थर्मल चेकिंग, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन, मुंह पर मास्क लगाकर ट्रेन में सीट पर बैठाया गया. उक्त मौके पर पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, आरपीएफ सुरक्षा उपायुक्त पीके श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार महेश चौधरी, आरपीएफ थाना वरिष्ठ निरीक्षक एचबी कुमार, जीआरपी पुलिस निरीक्षक देवरे, आरक्षण केंद्र पर्यवेक्षक महेंद्र पांडेय, कमर्शियल निरीक्षक पावस कुमार आदि शीर्ष अधिकारियों ने हाथ हिलाकर प्रवासी मजदूरों को विदा किया.

शासन द्वारा प्रदान किया गया खाद्य पैकिट, पानी, मास्क आदि जरूरत की सामग्री

भिवंडी से आजमगढ़ रवाना हुए प्रवासी मजदूरों को शासन द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन श्रीभैरव सेवा समिति प्रमुख अनिल जैन की अगुवाई में स्वयंसेवी सदस्यों द्वारा खाद्य पैकेट, पानी, मास्क, साबुन आदि प्रदान किया गया. भिवंडी स्टेशन से मुलुक रवाना हुए यात्रियों ने शासन, रेल विभाग, पुलिस का हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए. प्रवासी मजदूरों के चेहरों पर ट्रेन द्वारा मुलुक जानें की दुगुनी  खुशी दिखाई पड़ रही थी. बता दें कि भिवंडी रोड रेल स्टेशन से शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को मुलुक पहुंचाने हेतु यह दसवीं प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेन छोड़ी गई है.