MLA Ganesh Naik questioned the functioning of NMMC commissioner

Loading

मानसून से पहले चिकित्सा इंतजाम करने की मांग

नवी मुंबई. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गणेश नाईक ने सोमवार को नवी मुंबई मनपा आयुक्त एवं प्रशासक एबी मिसाल से मुलाकात की और नवी मुंबईकरों को कोरोना संक्रमण से बचाने जरूरी चिकित्सा इंतजाम करने की मांग दोहरायी. मनपा मुख्यालय में आयुक्त के साथ 15 मिनट तक चली चर्चा में विधायक ने वाशी के मनपा अस्पताल को कोविड फ्री करते हुए उसे पूर्ववत  करने, एमआईडीसी एवं एपीएमसी में अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित करने, मानसून पूर्व कार्यों को तत्काल निपटाने एवं स्कूलों को शुरू करने जैसे अनेक मुद्दे आयुक्त  के समक्ष रखे और सभी तैयारियां पूरी करने पर जोर दिया. गणेश नाईक ने कहा कि हम लगातार पर्याप्त चिकित्सा इंतजाम करने की लिखित मांग कर रहे हैं, लेकिन कुछ हो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो हम नवी मुंबईकरों के हित में आन्दोलन करेंगे. 

7 जून से शुरू होगा वाशी का कोविड केयर सेन्टर: आयुक्त

वहीं विधायक गणेश नाईक की मांगों के जवाब में आयुक्त एवं प्रशासक एबी मिसाल ने कहा कि वाशी के कोविड केयर सेंटर के निर्माण कोई देरी नहीं हो रही है. हम सभी सुविधाओं के साथ 7 जून से प्रारंभ करने वाले हैं. मनपा आयुक्त ने हा कि फिलहाल स्कूल नहीं खुल सकेंगे लेकिन छात्रों की पढ़ाई के लिए ई लर्निंग  पद्धति अपनाने  की तैयारी में हैं जिससे छात्र घर से ही पढ़ाई कर सकेंगे. कोरोना पाजिटिव  मरीजों के लगातार ठीक होकर घर लौटने को सकारात्मक  संकेत बताते हुए आयुक्त ने नवी मुंबईकरों से आवाहन किया कि कोरोना से डरने की नहीं हैं बल्कि उससे सावधान रहने की जरूरत है. .