हाथरस मामले को लेकर मनसे ने किया प्रदर्शन

Loading

उल्हासनगर. उत्तर प्रदेश में लड़कियों पर हो रहे दुष्कर्म और उनकी क्रूरता पूर्वक की जा रही हत्या का हर तरफ से विरोध शुरू है. इसी क्रम में मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उल्हासनगर शहर संगठक मैनुद्दीन शेख के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.

मनसे से शहर संगठक मैनुद्दीन शेख ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ पहले सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उसकी नृशंस हत्या निंदनीय है.  सरकार लोग लोकतंत्र का गला घोंट रही है. इसके विरोध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा उल्हासनगर में योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मनसे और महिला सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.