मनसे ने चीनी सामान की जलाई होली

Loading

ठाणे. गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद से ही भारत में चीन निर्मित बस्तुओ का वहिष्कार शुरू हो गया है. इसी क्रम में ठाणे शहर में मनसे (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) के लोगों ने चीनी मोबाइल फोन और लीईडी टीवी की होली जलाई और मोबाईल शो रूम को बंद कराया. मनसे के लोग स्वप्निल महिंद्रकर के नेतृत्व शहर के कापुरबावडी स्थित मोबाईल फोन के शो रूम में पहुंचे.

उन्होंने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भीतर रहे मालिक और कर्मचारियों को बाहर निकाल शो रूम को बंद कराया. मनसे की तरफ से शहर के सभी मोबाईल फोन शो रूम तथा इलेक्ट्रानिक शो रूम तथा दुकानदारों को किसी भी चीनी बस्तु को न बेचने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ नागरिकों से भी चीन में बनी चीजों को न खरीदने और उनका वहिष्कार करने का आवाहन किया गया है. इस दौरान आंदोलन में शहर अध्यक्ष किरण पाटिल, उपशहराध्यक्ष दीपक जाधव, प्रमोद पाताडे, विभागध्यक्ष अनिल सूर्यवंशी, अक्षय मुकादम, हर्षल महाजन, उपविभाग अध्यक्ष अक्षय मोरे, कुणाल भोसले, नितीन पाटील, प्रसिद्धी माध्यम प्रमुख चेतन पांडव, सागर वर्तक, सुनील भोसले, रुपेश झांजे आदि शामिल थे.