लोकल में जबरन सफर कर मनसे का अवज्ञा आंदोलन

Loading

नवी मुंबई. 6 महीनों के लॉकडाउन में ठप्प मुंबई की लाईफ लाईन लोकल रेलवे में आम जनों को भी यात्रा की छूट मिले इसके लिए नवी मुंबई मनसे ने आज वाशी रेलवे स्टेशन पर आंदोलन किया. शहर प्रमुख गजानन काले, संदीप देशपांडे एवं संतोष धुरी समेत तमाम बड़े पदाधिकारियों ने पाबंदियों को दरकिनार करते हुए वाशी स्टेशन से लोकल में सवारी की और उद्धव सरकार से आम जनों को भी लोकल में प्रवास करने की छूट देने की मांग की.

मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि अनलॉक के बाद भी लोकल रेलवे कुछ खास लोगों के लिए चलाई जा रही है ऐसे में नौकरी पेशा और कारोबारी लोगों के लिए आवागमन में मुसीबत हो रही है. मनसे नेताओं ने सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सबके लिए लोकल चलाने की मांग दुहरायी.

बता दें कि नवी मुंबई पुलिस ने मनसे नेताओं को लोकल रेलवे में जबरन प्रवास करने और आंदोलन से मना करते हुए नोटिस भेजा था लेकिन मनसे नेताओं ने आम जनों का मुद्दा उठाते हुए प्रवास आंदोलन किया.दो दिनों से इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार चल रहा था.