सड़क दुरुस्ती के लिए मनसे का मच्छीमार आंदोलन

Loading

भिवंडी. भिवंडी ग्रामीण भाग स्थित कशेली से अंजूरफाटा सड़क मार्ग पर मेट्रो रेल निर्माण हेतु खोदे गए पिलर के गड्ढों में जल जमाव होने से राहगीरों को पैदल चलने में भी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं. समूचे मार्ग पर हुए असंख्य गड्ढों में जल जमाव होने से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. नागरिकों के बारंबार शिकायत के बावजूद मेट्रो अथॉरिटी सहित शासन के अधिकारी समस्या निवारण हेतु कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एमएमआरडीए के विरोध में आक्रोशित  होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्त्ताओं ने मार्ग पर हुए खड्डे में मच्छीमार का अनोखा आंदोलन किया गया. उक्त अवसर पर मनसे जिला सचिव संजय पाटिल व मनसे भिवंडी तालुकाध्यक्ष शिवनाथ भगत के नेतृत्व में संतोष म्हात्रे, विद्यार्थी सेना व पूर्व तालुका अध्यक्ष कुलेश तरे, तालुका संघटक जगदीप घरत, उप तालुकाध्यक्ष रूपेश घरत सहित मनसे कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे.

मनसे जिला सचिव संजय पाटिल  की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर गड्ढों में जाल डालकर मच्छीमार आंदोलन कर तीव्र विरोध दर्शाते हुए आंदोलन किया है. मनसे जिला सचिव पाटिल नें मार्ग की दुरुस्ती जल्द किये जाने की मांग की है अन्यथा मनसे स्टाइल में सड़क जाम आंदोलन किये जाने की चेतावनी एमएमआरडीए अधिकारियों को दी है.