तूफानी बारिश में 150 से अधिक पेड़ गिरे

Loading

  • मलबा उठाने में जुटी मनपा

नवी मुंबई. मनपा के क्षेत्र में 5 अगस्त को दोपहर में 3 बजे के बाद से तूफानी बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था, जो गुरुवार 6 अगस्त की सुबह तक जारी रहा. इस दौरान मनपा के तहत आने वाले क्षेत्रों में 150 से अधिक पेड़ और उनकी बड़ी डालियों के गिरने की घटनाएं हुई. जिसके मलबे को हटाने का काम 5 अगस्त की शाम से जारी है.

 गौरतलब है कि तूफानी बारिश में मनपा के क्षेत्र में भारी संख्या में पेड़ों और उनकी बड़ी डालियों के गिरने की घटनाएं हुई. जिसके चलते मनपा के कई क्षेत्रों में जहां यातायात बाधित हुआ. वहीं नागरिकों को भी चलने में परेशानी हुई. जिसे दूर करने के लिए मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर ने पेड़ों के मलबे को युद्ध स्तर पर हटाने का निर्देश मनपा के अग्निशमन और बगीचा विभाग को 5 अगस्त की शाम को दिया था. जिसका पालन करते हुए इन दोनों विभागों ने पेड़ों के मलबे को हटाने का काम शुरू किया था. गुरुवार की शाम तक 100 से अधिक ठिकानों के मलबे को हटाने का काम पूरा हो गया था.

मनपा क्षेत्र में 177. 72 मिमी हुई बारिश 

नवी मुंबई महानगरपालिका के तहत आने वाले क्षेत्रों में 5 अगस्त की सुबह 8.30 बजे से 6 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक 177.72 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस दौरान बेलापुर विभाग में 222.70 मिमी, नेरुल 225.90 मिमी, वाशी 170.30, कोपरखैरने 145.30 मिमी व ऐरोली विभाग में 124.40 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर विगत 24 घंटों के दौरान मनपा के मोरबे जलाशय के क्षेत्र में 126 मिमी बारिश हुई. जिसके चलते इस जलाशय का जल स्तर 77.03 मीटर से बढ़कर 78.33 मीटर हो गया है.