अवैध निर्माणकर्ता पर एमआरटीपी दाखिल

Loading

भिवंडी. भिवंडी मनपा आयुक्त पंकज आशिया अवैध निर्माण रोकने हेतु बेहद सख्ती बरत रहे हैं. मनपा आयुक्त आशिया ने मनपा क्षेत्रीय प्रभाग अधिकारियों को अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने हेतु कड़क कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त के निर्देशों का अनुपालन करते हुए मनपा प्रभाग क्रमांक समिति क्रमांक 3 में सहायक आयुक्त सुनील भालेराव द्वारा अवैध निर्माण कर्ता पर एमआरटीपी का केस पुलिस स्टेशन में दाखिल कराए जाने के उपरांत अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली है.

मिली जानकारी के अनुसार, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 स्थित नवीन कणेरी, सर्वे नबंर 27 अ, 28 अ तथा 30/5 पर बनी पुरानी इमारत तोड़ कर जमीन मालिक युनुस सोलापुरक, मुसीब सोलापुरक तथा बिल्डर फहीम खान ने ग्राउंड सहित 3 मंजिला अवैध इमारत निर्माण कार्य शुरू किया था.

जानकारी के उपरांत सहायक आयुक्त सुनील नागेश भालेराव ने अवैध निर्माण में लिप्त 3 लोगों के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में महानगर पालिका प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 की कलम 52 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है. भिवंडी मनपा हद्द में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर मनपा आयुक्त पंकज आशिया के कड़क रूख से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है.