मेरा परिवार, मेरी जवाबदारी सर्वेक्षण के लिए भिवंडी मनपा सज्ज

Loading

भिवंडी. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से शासन द्वारा मेरा परिवार-मेरी जवाबदारी सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके लिए भिवंडी मनपा पूर्णतया सज्ज है. मेरा परिवार मेरी-जवाबदारी सर्वेक्षण अभियान कार्यक्रम की जानकारी दिए जाने हेतु भिवंडी मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल द्वारा महापौर कार्यालय में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया. उक्त मौके पर मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया, उप महापौर इमरान खान, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, स्थायी समिती सभापति हलीम अन्सारी, महिला बाल कल्याण समिति सभापति नादिया खान, शिवसेना गटनेता संजय म्हात्रे, मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नितीन मोकाशी आदि उपस्थित थे. 

मेरा परिवार-मेरी जवाबदारी सर्वेक्षण अभियान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने बताया कि मनपा द्वारा 353 टीम तैयार की गई हैं, जिसमें महानगर पालिका कर्मचारी, स्थानिक स्वयंसेवक का समावेश है. शहर के नागरिकों का आह्वान करते हुए महापौर प्रतिभा पाटिल ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान घर आने वाली टीम को परिवार के सभी सदस्यों की ईमानदारी से यथोचित जानकारी प्रदान की जानी चाहिए, जिससे स्वास्थ्य सुरक्षा के दायित्वों का अनुपालन किया जा सके. मनपा आयुक्त डॉक्टर पंकज आशिया ने उक्त संदर्भ में बताया कि  मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी सर्वेक्षण के दौरान एक टीम प्रतिदिन 50 घरों का हेल्थ सर्वे हेल्थ करेगी, जिसमें किडनी, उच्च रक्तदाब, मधुमेह, हृदय विकार आदि रोगों की जानकारी प्राप्त कर शासन के पोर्टल पर डाला जाएगा. सर्वेक्षण के दौरान मिलने वाले घातक रोगियों की पहचान कर उपचार की व्यवस्था फौरन की जाएगी. आयुक्त आशिया के अनुसार शहर के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े अहम अभियान में समस्त स्वयंसेवी संस्था, राजकीय पक्ष कार्यकर्ता एवं शहर के नागरिकों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है.