प्रवेश द्वार पर होगा गांव का नाम, मनपा कमिश्नर का अहम फैसला

    Loading

    नवी मुंबई. महानगरपालिका (Municipal Corporation) के तहत आनेवाले गांवों (villages) की पहचान बनी रहे इसके लिए महानगरपालिका के द्वारा यहां के हर गांव के बाहर प्रवेश द्वार (Entry Gate) का निर्माण कराया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर गांव का नाम प्राथमिकता के साथ लिखने का आदेश नवी मुंबई महानगरपालिका कमिश्नर (Mumbai Municipal Corporation Commissioner) ने मनपा के संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। जिस पर अधिकारियों के द्वारा अमल किया जा रहा है।

    गौरतलब है कि नवी मुंबई महानगरपालिका के तहत आनेवाले गांवों के मुख्य प्रवेश वाली सड़क पर प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव मनपा में मंजूर किया गया था। जिसके तहत मनपा के द्वारा यहां के गांवों के बाहर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा।

    ग्रामीणों ने की थी मांग

    प्रवेश द्वार पर गांव के नाम का उल्लेख हो। ऐसी मांग यहां के ग्रामीणों के द्वारा मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर से लगातार की जा रही थी। जिसके बारे में सकारात्मक भूमिका अपनाते हुए मनपा कमिश्नर ने अब यहां के गांवों के बाहर बनने वाले प्रवेश द्वार की कमानी पर गांव का नाम लिखने का निर्देश मनपा के संबंधित विभाग को दिया है।