Water Supply

Loading

ठाणे. ठाणे महानगरपालिका के तहत आने वाले नौपाडा-कोपरी प्रभाग समिति की सीमा के अंतर्गत कोपरी क्षेत्र में आने वाले कन्हैयानगर जलकुंभ व धोबीघाट जलकुंभ के लिए राधाकृष्ण मंदिर के सामने से गुजर रही 400 मिमी व्यास की आउटलेट पाइप सैटिस-2 के कार्य में बाधित हो रही है, जिसके कारण इस पाइप को स्थलांतर किया जा रहा है. क्षेत्र में बुधवार, दिनांक 21 अक्टूबर, 2020 की सुबह 9.00 से गुरुवार, दिनांक 22 अक्टूबर, 2020 की सुबह 9.00 बजे तक (24 घन्टे) पानी की आपूर्ति बंद रहेगी.

उपर्युक्त शटडाऊन के कारण कन्हैयानगर जलकुंभ व धोबीघाट जलकुंभ द्वारा पानी उपलब्ध कराए जाने वाले क्षेत्र कोलीवाडा, सुदर्शन कॉलनी, साईनगरी, नातु कॉलनी, सावरकर नगर, वाल्मिमी पाडा सोसायटी, कुंभारवाडा, गुरुदेव सोसायटी, क्रिष्नानगर, स्वामी समर्थ मठ, आनंदनगर, गांधीनगर, सिध्दिविनायक नगर, सिध्दार्थनगर, बारा बंगला, ठाणेकर वाडी, कोपरीगांव, जगदाले वाडी, पै गल्ली इत्यादि परिसर का इत्यादी जलापूर्ति बन्द रहेगी. मनपा जलापूर्ति विभाग का कहना है कि शटडाऊन के कारण नियमित पानी आपूर्ति के लिए आगे के एक या दो दिन तक कम दबाव में पानी आपूर्ति हो सकती है. ऐसे सभी रहिवासी पानी का योग्य भंडारण करने के साथ ही मनपा को सहयोग करने की अपील भी जलापूर्ति विभाग ने किया है.