Mayor-Commissioner protests against problems

Loading

मोदी सरकार के खिलाफ लगे नारे 

नवी मुंबई. मोदी सरकार के किसान बिल के खिलाफ देश भर में हमलावर हुई कांग्रेस ने आज वाशी नवी मुंबई के शिवाजी चौक पर मोर्चा निकाला और एनडीए सरकार को किसानों का विरोधी का बताते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के तुर्भे, जुईनगर, सानपाड़ा तालुका के पदाधिकारियों ने यहां जमकर नारेबाजी की.

जिलाध्यक्ष अनिल कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान बिल पास कराया है, इससे किसानों को कोई खास लाभ होने वाला नहीं है. मोर्चा आयोजित करने वाले तुर्भे एवं वाशी के तालुकाध्यक्ष किशोर पाटिल, बाबासाहब गायकवाड़ एवं सचिव विनोद बाबूसेठ पाटिल, आदि पदाधिकारियों ने भी फार्मर बिल को किसान विरोधी बताया और कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान उपाध्यक्ष अरविन्द नाईक, धोंडीराम पाटिल, प्रवक्ता नासिर हुसैन, विजय पाटिल समेत युवक कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.