नवी मुंबई कोरोना मुक्त होने के मार्ग पर अग्रसर

  • 92 % हुआ रिकवरी रेट
  • 127 दिन में हो रहा डबलिंग

Loading

-राजीत यादव

नवी मुंबई. अक्टूबर के शुरुआती दौर से नवी मुंबई मनपा के तहत आने वाले क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके चलते नवी मुंबई मनपा का क्षेत्र अब कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के मार्ग पर अग्रसर है. 22 अक्टूबर तक इस बीमारी से ठीक होकर 39 हजार 598 लोग अपने घर लौट आए हैं, जिसकी बदौलत अब इस बीमारी से ठीक होने का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत हो गया है. वहीं मरीजों का डबलिंग रेट अब 127 दिन  है.

गौरतलब है कि 30 सितंबर 2020 तक नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में  32 हजार 325 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए थे. उस समय इस बीमारी से ठीक होने का रिकवरी रेट 88.14 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 92 प्रतिशत हो गया है. इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर भी अब घट 2.02 प्रतिशत तक आ गई है. सितंबर के महीने में इस बीमारी से ग्रस्त 3 हजार 598 लोगों का उपचार जारी था. जबकि अब घट गई है. अब इस बीमारी से ग्रस्त 2615 लोगों का उपचार हो रहा है.

मनपा आयुक्त के प्रयासों को मिल रही सफलता

बतादें कि मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए  ‘मिशन ब्रेक द चेन’ अभियान को बड़े पैमाने पर शुरू किया था, जो अब भी जारी है. इस अभियान के तहत मनपा के क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की जल्द से जल्द खोज, उनकी शीघ्र जांच व तत्काल उपचार करने का तीन सूत्री उपाय अपनाया गया है. जिसकी वजह से मनपा के क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की जल्दी शिनाख्त हो रही है और उन्हें शीघ्र उपचार सेवा मिल रही है, जिसकी बदौलत मनपा के क्षेत्र में इस बीमारी से ठीक होने वालों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है.

हर दिन 3500  लोगों का हो रहा टेस्ट

मनपा आयुक्त बांगर के मार्गदर्शन में कोरोना की जांच करने का दायरा काफी हद तक बढ़ा दिया गया है. 1 अक्टूबर 2020 से मनपा के क्षेत्र में हर दिन 3000 से 3500 लोगों का एंटीजन व आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. 1 से 20 अक्टूबर तक मनपा के क्षेत्र में 20 दिनों के दौरान 56 हजार 265 लोगों का टेस्ट किया गया. जिसमें से 5 हजार 950 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों का प्रतिशत 13.72 था, जो अब घटकर 10.57 प्रतिशत हो गया है.