सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जा रहा नवरात्रोत्सव

  • दर्शन करने के लिए आते हैं गिने-चुने श्रद्धालु

Loading

नवी मुंबई. कोरोना के संक्रमण की वजह इस साल नवी मुंबई में गिने-चुने सार्वजनिक मंडलों के द्वारा ही नवरात्रोत्सव मनाया जा रहा है.इन मंडलों के द्वारा सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है.इस साल नवरात्रोत्सव में गरबा व डांडिया के आयोजन पर प्रतिबंध होने की वजह से सार्वजनिक मंडलों के द्वारा स्थापित की गई देवी की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए गिने-चुने देवी भक्त ही पंडालों में आ रहे हैं, जिसकी वजह से इस साल नवरात्रोत्स फिका-फिका सा है.

वाशी के सेक्टर-1 में विगत 22 साल से भव्य स्वरूप में नवरात्रोत्स मनाने वाले केसीएम युथ क्लब नवरात्र उत्सव मंडल के अध्यक्ष महादेन डुंबरे, सचिव प्रदीप शिंदे व कोषाध्यक्ष अंबादास तोडकर के नेतृत्व में इस साल भी देवी की प्रतिमा की स्थापना की गई है. मंडल के अध्यक्ष महादेव डुंबरे के अनुसार इस साल देवी का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रध्दालुओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है. पंडाल में आनेवाले सभी श्रद्धालू मास्क लगाकर आते है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पंडाल को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता है.पंडाल में अनेवाले श्रद्धालुओं के लिए भी सैनिटाइजर का स्टैंड रखा गया है.