किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ NCP का प्रदर्शन

Loading

नवी मुंबई. राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ सोमवार को वाशी के छत्रपति शिवाजी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. एनसीपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में धरना दे रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे.

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नवी मुंबई एनसीपी के प्रभारी प्रशांत पाटिल एवं एवं युकां के प्रभारी तेजस शिंदे ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है. किसान कानून के जरिए मोदी सरकार ने जय जवान जय किसान के नारे को भी झुठला दिया है.

तेजस शिंदे ने कहा कि यदि किसान ही नहीं रहे तो देशवासियों का पेट कौन भरेगा. वहीं आंदोलन में शामिल समाजसेवी गुरमीत बक्शी ने देशवासियों से किसानों के समर्थन की अपील करते हुए कहा कि एनडीए सरकार सिर्फ मोदी और अमित शाह दो लोग चलाते हैं. इसलिए देश का कृषि मंत्री कौन है, किसी को नहीं पता. बक्शी ने कहा कि ऐसी तानाशाह सरकार को होश में लाने के लिए आम जनता की आवाज बुलंद होना जरूरी है. इस मोर्चे में साधना डावढ़े, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.