रसोई गैस के दामों में वृद्धि के विरोध में NCP ने निकाला थाली बजाओ मोर्चा

Loading

भिवंडी. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में वृद्धि करने के विरोध में भिवंडी शहर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस (Bhiwandi City Nationalist Women’s Congress) की अध्यक्षा स्वाति कांबले (Swati Kamble) के नेतृत्व में महिलाओं ने सिर पर गैस सिलेंडर (Gas cylinder) और लकड़ी के गट्ठर रखकर भाजपा सांसद कपिल पाटिल (BJP MP Kapil Patil) के कार्यालय के सामने थाली बजाओ आंदोलन कर अपना विरोध प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की.

महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस आंदोलन में राकांपा के नेता जावेद फारुकी, नगरसेवक मतलूब सरदार, मोहम्मद आरिफ खान, जईम बनारसी, मुनीर खान, आमिर शाह, शशिकांत यादव, स्वप्निल शिंदे, शेख रहमत अली, सबीना नूर अली अंसारी, यासमीन अंसारी, ललिता पांचाल, लता भवल, अलका गायकवाड, सुमन गवली सहित राकांपा महिला विभाग की पदाधिकारी व कार्यकर्ता महिलाएं तथा पुरुष बड़ी संख्या में शामिल थे। 

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए भिवंडी शहर जिला महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस की अध्यक्ष स्वाति कांबले ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिसंबर माह में दो बार की गई रसोई गैस की वृद्धि से घरेलू महिलाओं पर भारी बोझ बढ़ गया है। देश में हर रोज बढ़ रही महंगाई से महिलाओं को घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।  ऐसी विषम स्थिति में भाजपा की सरकार लोगों को अच्छे दिन के सपने दिखाकर उनका अपमान कर रही है। हमारी मांग है कि हमारे पुराने दिन वापस कर दिए जाएं। हमें ऐसे अच्छे दिन नहीं चाहिए जिसमें गैस के दामों में वृद्धि से गरीबों के घर चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है ।