प्याज की निर्यात बंदी पर राकां महिला आघाड़ी ने किया आंदोलन

Loading

ठाणे. कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर लगाई गयी पाबंदी का विरोध रुक नहीं रहा है. ठाणे राकां महिला आघाड़ी द्वारा इस को लेकर शुक्रवार को शहर के सरकारी विश्राम गृह के सामने प्रदर्शन किया गया. महिला आघाड़ी की पदाधिकारियों ने अपने गले में प्याज की मालाएं पहन, हाथों में केंद्र सरकार के खिलाफ लिखे गये स्लोगन की तख्तियां पकड़ जोरदार निषेध व्यक्त किया. महिला पदाधिकारियों का आरोप है की इससे प्याज के भाव में गिरावट हो सकती है और उसका खामियाजा देश के किसानों को भुगतना पड़ सकता है.

दो दिन पहले निर्यातबंदी के विरोध में ठाणे कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था. राकां तथा कांग्रेस ने उक्त निर्णय को देश के किसानों के साथ घोर अन्याय बताया है. प्रद्रशनकारियों ने इस बारे में केंद्र सरकार से जल्द से जल्द सही निर्णय लेने की मांग की गयी है.