Omicron in Telangana: two people who came to Hyderabad from abroad turn out to be omicron positive
File

Loading

14 की मौत

ठाणे. जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कोरोना का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 398 नए मरीज मिले तो वहीं जिले में 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हजार 665 हो गई है. वहीं अब तक करीब 270 से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं. 

ठाणे मनपा की सीमा में सबसे अधिक 146 मरीज मिले 

शुक्रवार ठाणे मनपा की सीमा में सबसे अधिक 146 मरीज मिले हैं. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही हैं. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है.

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 164 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 2751 हो गई है. पांच लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 94 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को 80 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या दो हजार 284 तक पहुंच गई है. जबकि दो लोगों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 75 तक जा पहुंचा हैं. इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 62 नए मरीज पाए गए और दो की भी मौत दर्ज की गई है तथा कुल मरीजों का आंकड़ा 1096 हो गया है. अब तक 31 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

उल्हानगर मनपा में 20 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 380 हो गई हैं. इसी तरह मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 19 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 757 हो गई है. दो लोगों कर मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 31 हो गया है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 18 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 165 हो गई हैं औऱ चार की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 11 हो चुकी हैं.  

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में चार मरीज के साथ कुल संख्या 229 हो गई है.  इसी तरह अंबरनाथ में 22 नए मरीज कोरोना के मिला  है और यहां का कुल आंकड़ा 188 तक पहुंच गया है. दो मरीजों की मौत के साथ  कुल मृतकों का आंकड़ा पांच हो गया है. जबकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 10 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 371 हो गया है. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार 665 और मृतकों का आंकड़ा 270 तक जा पहुंचा है जोकि जिला प्रशासन और नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है.

ठाणे जिले की रिपोर्ट

अब तक किये गए कुल सिस्मैटिक टेस्ट  46527

जिले में कुल पॉजिटिव मरीज – 8665

अब तक मिले टेस्ट में मिले निगेटिव रिपोर्ट – 36206

कुल मृत्यु – 273

अब तक कुल डिस्चार्ज- 4119

ऐक्टिव मरीज- 4273 

मनपा- ऐक्टिव मरीज- डिस्चार्ज- मृत्यु 

ठाणे मनपा- 1739 – 1363-94 

कल्याण-डोंबिवली- 681-383-31 

नवी मुंबई- 812-1397-75

मीरा-भाईंदर- 301-425-31

उल्हासनगर – 255-114-11

भिवंडी- 86-68-11

अंबरनाथ- 133-50-05

बदलापुर-  117-105-07

ठाणे ग्रामीण- 149-214-08