उल्हासनगर में एनजीओ ने मनाया वर्ल्ड रिवर डे

Loading

उल्हासनगर. उल्हासनगर से बहने वाली वालधुनी नदी और शहाड से गुजरने वाली उल्हासनदी को स्वच्छ बनाने के लिए विगत कई वर्षों से मनपा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एनजीटी तथा सर्वोच्च अदालत तक  की लड़ाई लड़ने वाले एनजीओ वालधुनी बिरादरी तथा वनशक्ति के पदाधिकारियों ने सोमवार की दोपहर नदी के तट पर जाकर नदी के दर्शन कर विश्व नदी दिन मनाया.  

जानकारी के अनुसार 28 सितंबर के दिन दुनिया में वर्ल्ड रिवर डे मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में ठाणे से आकर वालधुनी और उल्हास नदी के प्रदूषण के विषय को सर्वोच्च न्यायालय तक ले जाने वाले  नदी मित्र अश्विन अघोर, वालधुनी बिरादरी के शशिकांत दायमा के अलावा वालधुनी नदी स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों ने  वालधुनी व उल्हासनदी को भेंट दी.