10 दिनों में पूर्ण हो जायेगा कल्याण-शील रोड पर निर्माणाधीन निलंजे पुल

Loading

कल्याण. कल्याण शील रोड पर निलजे गांव के पास बन रहा पुल दस दिन में शुरू होगा. सोमवार को महाराष्ट्र राज्य रास्ता विकास महामंडल के मुख्य अभियंता सोनटक्के और ट्रैफिक विभाग के डीसीपी अमित काले के साथ पुल का निरीक्षण करने के बाद कल्याण के सांसद डा. श्रीकांत शिंदे ने कहा कि पुल के चार गार्डर में दो लग चुका है और आने वाले दस दिनों में चारों गार्डर लग कर पूर्ण हो जाएगा.

गौरतलब हो  कि पुल के दुरुस्ती को लेकर 15 जून से कल्याण शील मार्ग को बन्द किया गया था. पुल बन्द होने कि वजह से ठाणे, नवीमुंबई, पनवेल और पुणे की ओर आने-जाने वाली वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद शिंदे ने कहा कि अब वाहनों के आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. महज दस दिन में काम पूरा हो जाएगा उसके बाद यातायात सेवा शुरू कर दी जाएगी.