RAJDHANI

Loading

नवी मुंबई. कोंकण रेलवे ने अपने रूट के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कोंकण रेलवे के अनुसार 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कोंकण रूट पर राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली की बजाय अब 02414/ 02413 नंबर की यह ट्रेनें हज.निजामुद्दीन से मडगांव के बीच चलेंगी. उत्तर रेलवे की मदद से 31 अक्टूबर तक मानसून के दौरान परिचालित होने वाली 02414 हज. निजामुद्दीन- मडगांव जं. राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार और शुक्रवार को सुबह 11.35 बजे निजामुद्दीन से रवाना होगी जो दूसरे दिन 14.20 बजे मडगांव पहुंचेगी.

वहीं 02413 मडगांव जं.-हज.निजामुद्दीन राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार और सोमवार सुबह 11.00 बजे मडगांव से रवाना होगी जो दूसरे दिन 16.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.

नॉन मानसून सीजन में अलग टाईमिंग

राजधानी सूपरफास्ट स्पेशल नॉन मानसून टाईमिंग 1 नवंबर से अलग टाईमिंग के साथ चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02413 मडगांव जं. से प्रत्येक रविवार एवं सोमवार सुबह 10.30 बजे रवाना होगी जो दूसरे दूसे 12.40 बजे हज.निजामूद्दीन  पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 02414 राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल 6 नवंबर से हर शुक्रवार और शनिवार को सुबह 11.35 बजे हज. निजामुद्दीन से रवाना होगी जो दूसरे दिन 12.50 बजे मडगांव जं. पहुंचेगी. यह सुपरफास्ट स्पेशल कोटा, वड़ोदरा, सूरत, पनवेल एवं रत्नागिरी स्टेशनों पर ठहरेगी. ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक कोच, सेकंड एसी के 5, थर्ड एसी के 11 कोच एवं पेन्ट्रीकार समेत कुल 20 कोच होंगे.  कोंकण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एल.के.वर्मा ने यात्रियों से उक्त सेवाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया है.