Maharashtra Corona Updates: NMMC's initiative, financial help will be given to the children orphaned due to Corona

Loading

महात्मा फूले जनआरोग्य योजनाओं का दिलाएगी लाभ

नवी मुंबई. नवी मुंबई महानगर पालिका ने कोरोना नियंत्रण के साथ ही नागरिकों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने कमर कस ली है. अस्पतालों में बेड की कमी, उपचार के लिए मनाही और ज्यादा बिल वसूलने जैसी शिकायतों के समाधान के लिए नवी मुंबई मनपा ने आरोग्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक विशेष नियंत्रण कमेटी तैयार की है. यह कमेटी महात्मा फूल जन आरोग्य योजना में अधिकृत हास्पिटलों में नागरिकों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने में मदद करेगी.

अतिरिक्त आयुक्त सुजाता ढोले इस 4 सदस्यीय समिती  की मुखिया हैं जबकि चिकित्सा अधिकारी डॉ. बालासाहब सोनावणे सदस्य सचिव एवं आरोग्य उपायुक्त डॉ. राहुल गेठे तथा राजस्व अधिकारी उत्तम खरात को सदस्य बनाया गया है. बता दें कि कोरोना से निपटने राज्य सरकार ने राज्य के अस्पतालों में ईलाज सुनिश्चित करने यह कमेटी स्थापित करने का निर्देश दिया था. बताना जरूरी है कि शहर के प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं करने एवं इलाज के नाम पर लाखों का बिल वसूलने के मामले सामने आए हैं. स्थानीय भाजपा नेता दशरथ भगत ने इस बारे में राज्य सरकार को खत लिखकर जरूरी पहल करने की मांग की थी.विधायक गणेश नाईक में भी प्राईवेट अस्पतालों की मनमानी को लेकर मनपा आयुक्त से मुलाकात की थी और सेवाएं सुनिश्चित करने की अपील क थी.