COVID 19 टेस्ट के लिए अब डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं

Loading

मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने निकाला आदेश 

ठाणे. ठाणे में अब कोविड 19 टेस्ट के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (पर्ची) की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि संदिग्ध मरीज़ों को जल्द इलाज मिलने के मकसद से मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने उक्त आदेश निकालते हुए एक प्रकार से राहत देने का काम किया है.   इसके पहले डाक्टरों अथवा मनपा के फीवर ओपीडी में कार्यरत डाक्टरों के बिना प्रिस्क्रिप्शन के संदिग्ध मरीजों को कोरोना का टेस्ट नहीं हो पाता था.

ऐसे में कई मरीज ऐसे हैं जिनको समय पर डॉक्टरों का प्रिस्क्रिप्शन नहीं मिल पाने से लैब उनके टेस्ट नहीं करते और वो कोरोना संक्रमित होने के बाद भी इलाज नहीं करवा पाते और आइसोलेशन में भी नहीं जा पाते थे. जिसके चलते वो कोरोना संक्रमण से संक्रमित होकर और लोगों को भी संक्रमित करते थे. इसलिए मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने यह निर्णय लिया है कि अब टेस्टिंग के लिए डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. जिससे अब सरकारी और प्राइवेट लैब सभी लोगों की टेस्टिंग और तेज गति से शुरू कर पाएंगी.