Supriya Sule

    Loading

    ठाणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि केंद्र सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (MP Local Area Development) कोष योजना को निलंबित कर दिया है, लेकिन वह नए संसद भवन के निर्माण का काम आगे बढ़ा रही है, जिसकी कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान अभी कोई जरूरत भी नहीं है। सुले ने ठाणे जिले के अम्बरनाथ कस्बे में आगामी निकाय चुनाव प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) पर 800 करोड़ से ,000 करोड़ रुपये तक खर्च करने जा रही है।

    बारामती से सांसद सुले (Baramati MP Sule) ने कहा, ‘‘ हमने इसकी मांग नहीं की। महामारी काल में इसकी अभी जरूरत नहीं है। अगर उन्होंने एक अस्पताल का निर्माण कराया होता और वे इस उद्देश्य के लिए पांच साल तक भी हमारे कोष से राशि की कटौती करते, तो मैं खुशी-खुशी इसे दे देती।” केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने 2020-21 और 2021-22 के एमपीएलएडी कोष को अस्थायी तौर पर निलंबित करने की मंजूरी दे दी थी, ताकि इस कोष का इस्तेमाल कोविड-19 (Covid-19) महामारी से पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों से निपटने और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन के लिए किया जा सके।(एजेंसी)