अब एपीएमसी में आया ब्राजील का हापुस

Loading

नवी मुंबई. वाशी स्थित एपीएमसी की फल मंडी में देशी फलों के अलावा विदेशी फलों की आवक भी बड़े पैमाने पर हो रही है. कुछ दिन पहले यहां की फल मंडी में स्पेन से हापुस आम का आयात किया गया था, जिसकी इस मंडी में खूब चर्चा हो रही थी. स्पेन के हापुस के बाद अब इस मंडी में ब्राजील का हापुस भी आने लगा है. जिसकी चर्चा भी मंडी में खूब हो रही है.

एपीएमसी की फल मंडी में फलों का थोक में कारोबार कर रहे व्यापारियों के अनुसार मंडी में ब्राजील से 2 खेप में 50 पेटी हापुस आम की आवक हुई है. एक पेटी में साढ़े 4 किलो हापुस आम है. जिसकी एक पेटी 3 हजार 600 से 4000 हजार रुपए में बेची जा रही है. ब्राजील से आए इस हापुस का स्वाद महाराष्ट्र के कोंकण से आने वाले राजापुरी आम की तरह ही है. मौजूदा समय में विदेशी आम की मांग कम है, जिसकी वजह से इसका आयात भी कम किया जा रहा है.