corona

Loading

  • कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पहुंची डेढ़ लाख के पार 

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ बढ़ा है और इस वैश्विक महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या डेढ़ लाख पार हो गई है. इस प्रकार जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या एक लाख 51 हजार 531 हो गई है. जबकि जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 17117 रह गई है, जिनका जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 4426 लोगों की कोरोना के संक्रमण काल में इस बीमारी से मौत भी हुई है. 

बहरहाल मंगलवार को जिले में 1259 नए कोरोना के केस सामने आये और 30 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत दर्ज की गई. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 73 हजार 074 तक पहुंच चुकी है, जबकि तक़रीबन 845610 संदिग्ध लोगों की जांच की गई है और इसमें से 670220 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है. 

ठाणे मनपा क्षेत्र में मिले सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज 

मंगलवार को जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 330 नए कोरोना के केस मिले हैं, जबकि सात लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस प्रकार  कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हजार 313 हो चुकी है. जबकि मृतक मरीजों की संख्या 990 हो चुकी है. 

पिछले कई दिनों से कोरोना का हब बन चुका और दैनिक रूप से सर्वाधिक मरीज पाए जाने वाले कल्याण-डोंबिवली परिसर में मंगलवार को मात्र 178 नए मरीज मिले और 5 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है.  यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार 951 हो चुकी है. 821 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. 

उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को 50 नए मरीजों के साथ दो मरीजों की गई है. अब तक इस वैश्विक महामारी से 296 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार 114 तक पहुंच गई है.  नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में 323 नए संक्रमितों के साथ कुल आंकड़ा 36 हजार 257 हो गया है. जबकि छह लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 746 हो गई है.  

 भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 30 नए संक्रमित मरीज मिले और एक मरीज की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या चार हजार 993 और मृतकों की संख्या 306 तक पहुंच गई है. इसी प्रकार मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 132 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार 207 हो चुकी है और चार मरीजों की मौत के साथ कुल मृत मरीजों की संख्या 561 तक पहुंच गई है. 

अंबरनाथ में कम हुए मरीज, बदलापुर में बढ़े 

इसी प्रकार जिले के दो नगर पालिकाओं की सीमा में कुछ हद तक मरीज घटे जरूर हैं, लेकिन अब तक अंबरनाथ में अधिक संक्रमित मिल रहे थे. मंगलवार को यहां पर संक्रमित लोग कम नजर आये. मात्र 25 नए मरीज मिले और एक मरीज की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 202 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 226 तक पहुंच गया. दूसरी तरफ बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी है. मंगलवार को यहां पर 58 नए मरीज पाए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 063 तक पहुंच गई है. 

इसी तरह ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत 133  मिले हैं और 5 मरीजों की मौत दर्ज की है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार 954 तक पहुंच चुकी है. वहीं अब तक इस बीमारी से 403 लोगों ने अपना दम तोड़ चुके हैं.