corona

  • जिले में गुरुवार को मिले रिकार्ड 634 नए मरीज, 14 मरीजों की हुई मौत

Loading

ठाणे. जिले में अब जहां बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा के साथ बसें चलनी शुरू हो गई हैं और दुकानें भी खुल चुकी हैं, मंदिर के द्वार भी भक्तों के खुल चुके हैं. लेकिन वहीं दिवाली के बाद एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जोकि गंभीर होता नजर आ रहा है. गुरुवार को जिले 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 634 नए मरीज मिले तो वहीं जिले में एक दिन में 14 लोगों की इस बीमारी से जान गंवानी पड़ी है. ऐसे में दीवाली के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो लाख 21 हजार 532 हो गई है. वहीं अब तक करीब 5568 से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी है. 

ठाणे मनपा की सीमा में गुरुवार को सबसे अधिक 193 मरीज मिले हैं. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें एक बार फिर नजर आ रही हैं.

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 193 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 49393 हो गई है. 5 लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 1205 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 175 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 46619 के करीब पहुंच गई है. जबकि 3 लोगों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 950 तक जा पहुंचा है. इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 184 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 52240 हो गया है. जबकि 4 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1035 हो गई है. 

इसी तरह मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 56 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 23523 हो गई है. एक की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 750 हो गया है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 10 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 6132 हो गई है. एक की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 340 तक पहुंच गई है. उल्हानगर मनपा में 29 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 10568 हो गई है. जबकि एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है और कुल मृतकों की संख्या 349 हो गई है. 

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 21 मरीज के साथ कुल संख्या 7740 हो गई है. इसी तरह अंबरनाथ में 25 नए मरीज कोरोना का मिला है और यहां का कुल आंकड़ा 7667 तक पहुंच गया है. यहां पर कुल मृतकों का आंकड़ा 284 हो गया है. जबकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 41 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 17650 हो गया है. जबकि मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है.