129 new patients found on Sunday in KDMC

  • गुरुवार को मिले 120 नये मरीज, 2 की मौत

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका (Kalyan Dombivali Municipal Corporation) क्षेत्र में कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या में फिर एक बार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार को 120 नए कोरोना मरीज सने आये हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद जहां कुल कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या 57220 तक पहुंच गई है, वहीं अबतक मृतकों की संख्या 1112 हो गई है और 56080 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है।

क्षेत्र में 962 एक्टिव कोरोना मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कडोमपा  क्षेत्र में पिछले 24 घन्टों में 59 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 4 दिनों की बात करें तो 4 जनवरी को 63 नए कोरोना मरीज सामने आए थे और 5 जनवरी 103 नये मरीज, 6 जनवरी को 124 और 7 जनवरी को 120 नये कोरोना मरीज सामने आए यानी 63 के बाद संख्या बढ़ती जा रही है।

गुरुवार को मिले 120 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व से-15 मरीज, कल्याण प. से 40 मरीज, डोंबिवली पूर्व से 26  मरीज, डोंबिवली प. से 33, मांडा-टिटवाला से 5 मरीज और मोहना से 1 मरीज का समावेश हैं।  डिस्चार्ज हुए मरीजों में 7 मरीज  टाटा आमंत्रणा कोविड केयर सेंटर में से, 4   मरीज सावलाराम महात्रे क्रीड़ा संकुल कोरोना केयर अस्पताल में से, 3  डोंबिवली जीमखाना कोरोना केयर अस्पताल में से और 3  मरीज पाटीदार हॉल कोरोना अस्पताल में से  डिस्चार्ज हुए हैं, औऱ मरीज भी अन्य अस्पतालों एवं  होम आयसोलेशन सेंटर में से भी ठीक हुए हैं ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हैं।